
Photo by Michelangelo Buonarroti on <a href="https://www.pexels.com/photo/person-wearing-safety-goggles-and-blue-latex-gloves-standing-4176722/" rel="nofollow">Pexels.com</a>
बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया.
दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक फैला दी है. इस वायरस का बेंगलुरु में दूसरा मामला सामने आया है. दोनों केस कर्नाटक में मिले हैं
बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने के बच्चे में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी..लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है. निजी हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आता
बता दें कि HMPV आमतौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है. सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी HMPV के होते हैं. इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल.पाया है.