उत्तर प्रदेश के अमेठी में जब एक युवक ने ATM से 5 हजार रुपये निकालने चाहे तो ATM से असली नोट की जगह एक 200 रुपये का नकली नोट आया. जिस पर लिखा था ‘Full of Fun’.
ATM ने निकला 'चूरन वाला नोट', दो-दो सौ रुपए के नकली नोट निकले
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 25, 2022
यूपी के अमेठी जिला में कई ग्राहकों को नकली नोट मिलने से हड़कंप pic.twitter.com/iMwZsZ5JdG
युवक ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौक पर दो सिपाही पहुंचे जांच की और चले गए. पीड़ित ने किसी तरह की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई. ATM से चूरन वाले नोट निकलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और ATM पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इससे गुस्साए लोग बैंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह घटना अमेठी के मुंशीगंज रोड के सब्जी मंडी के पास लगे एक बैंक के एटीएम की है. जहां बीते सोमवार युवक पैसे निकालने गया तो असली की जगह नकली 200 रुपये का नोट निकल आया. जिसके बाद हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भीड़ जुट गई. जिस समय यह घटना हुई एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था. ATM मशीन से नकली नोट निकलने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.