December 21, 2024
bsnl

Best Recharge Plan Under Rs. 25: पिछले कुछ सालों में कई दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies in India) ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. जिसके बाद दो सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप लंबे समय तक सिम को रिचार्ज नहीं करते हैं तो उसे ऑपरेटर्स की ओर से बंद कर दिया जाता है. इस बीच यूजर्स ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) के बारे में जानना चाहते हैं जो कम कीमत के साथ-साथ अधिक दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो. आमतौर पर हर यूजर के पास दो सिम कार्ड होता है, जिसमें दोनों ही सिम काम का होता है.

लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी एक सिम को कॉलिंग के लिए यूज किया जाता है और दूसरी सिम का इस्तेमाल बैंकिंग या फिर अन्य काम के लिए है. ऐसे में हमें दोनों ही सिम को एक्टिव रखना होता है. अगर आपके लिए भी दोनों सिम में महंगा रिचार्ज (Recharge Plan) करवाना मुश्किल हो रहा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 



अगर आप भी सिम एक्टिव (SIM Active Plan) रखने के लिए किसी सस्ते रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. सरकारी कंपनी BSNL कई तरह के किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी की तरफ से एक ऐसा सस्ता प्लान (BSNL cheapest Recharge Plan) ऑफर किया जा रहा है, जो टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio, Vi, को भी टक्कर दे सकता है. लेकिन शायद ही आप इसके बारे में जानते होंगे. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

BSNL Rs 22 Plan

BSNL का 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के 90 दिन यानी 3 महीने यानी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इसमें आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. लेकिन इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट नहीं मिलता है.

pk-logo
PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day