October 9, 2024

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ को शनिवार को प्रयागराज में गोली मार दी गई। खबरों के मुताबिक, फायरिंग एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर हुई, जहां उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था।

जैसा कि घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने आ रही है, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि दो-तीन लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं। शनिवार को अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किया गया और अतीक मौजूद नहीं थे.



हत्या को टेलीविजन चैनलों पर लाइव पकड़ा गया क्योंकि अतीक और अशरफ मीडिया से बात करने वाले थे। अतीक और अशरफ के जमीन पर गिरते ही अंधाधुंध आग की आवाजें सुनाई दीं.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की जान ली.

शूट करने के बाद फौरन बाद सभी तीनों हत्यारों ने पुलिस के सामने हाथ ऊपर करके सरेंडर कर दिया.

PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day