
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में अब हरियाणा की खाप पंचायतें भी आ गई हैं. खाप पंचायतों ने शनिवार को रोहतक स्थित महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर बड़ी बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वह खिलाड़ियों को पूरी तरह से समर्थन देते हैं और खिलाड़ियों के साथ मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है
महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर शनिवार को पूरे हरियाणा भर से तकरीबन 70 खाप पंचायतें इकट्ठा हुईं. इसके अलावा किसान व अन्य संगठनों ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस बैठक में इन तमाम संगठनों ने मिलकर बड़ा फैसला लिया है. हालांकि खापों की इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया.
बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की उठी मांग
खाप पंचायतों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें. खाप पंचायतों ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के पक्ष में काफी बड़ा फैसला लिया है, जिसकी वह जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के बीच में ही जाकर घोषणा करेंगे।