July 25, 2024

WTC final मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा कर रचा इतिहास, टीम इंडिया का 10 साल का इंतज़ार बरक़रार, कैप्टेन रोहित शर्मा ने कहा सीरीज़ तीन मैचों का होना चाहिए था, उन्होंने ICC को दी सलाह।

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी. पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हार झेलनी पड़ी थी और खिताब जीतने का सपना टूट गया था. मगर WTC के दूसरे सीजन में जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, तो एक फैन्स को एक बार फिर खिताब जीतने की उम्मीदें जगीं l



रोहित ने टॉस के वक्त कहा था कि पिच पर काफी घास है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगा. मगर जब मैच शुरू हुआ, तो मामला कुछ अलग ही नजर आया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 3 विकेट 76 रनों पर गंवा दिए थे. मगर उसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने क्रीज पर पैर जमाए और चौथे विकेट के लिए 285 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 469 रन तक पहुंचा दिया. इस पारी में हेड ने 163 और स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली.

Vijay Laxmi Rai

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day