October 28, 2024
clouds

मौसम विभाग के तमाम दावों के बावजूद बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सिर्फ बादलों की ही आवाजाही रही। हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया जैसे कुछ पूर्वी इलाकों में बारिश हुई, लेकिन बाकी हिस्सों में लोग बारिश का इंतजार ही करते रहे। दिन भर लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। दिन में कानपुर- 37.9 डिग्री और वाराणसी 37 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहे। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रात में गाजीपुर में 22 डिग्री, बस्ती में 23.5 और बरेली में 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक सुल्तानपुर में 51.2 मिमी, बलिया में 40.2 मिमी. और वाराणसी में 30.2 बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ के उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति पर खिसकने की वजह से बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल में बढोतरी के संकेत हैं। शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश हो जाने की वजह से उमस के कम होने की संभावना है। हालांकि यह राहत बहुत दिनों तक नहीं रहेगी। शनिवार से बारिश में कमी के आसार हैं।



शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर औरआसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में बृहस्पतिवार को दिन भर आसमान में घने बादलों की आवाजाही रही। हालांकि कहीं कहीं हुई बारिश से लोगों को दिन भर की गर्मी और उमस से राहत मिली। शहीद पथ, गोमती नगर और शहर के कुछ इलाकों बारिश की फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार शु्क्रवार को राजधानी में अच्छी बारिश के आसार हैं। बृहस्पतिवार को दिन के तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया।

pk-logo
PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day