December 21, 2024
UP की SHREYA RASTOGI ने बनाई देश की पहली उड़ने वाली टैक्सी, NASA में भी कर चुकी है काम

Pic Only for Reference

Shreya Rastogi

यूपी के मुरादाबाद (UP Moradabad) की रहने वाली इंजीनियर श्रेया रस्तोगी ने देश की पहली उड़ने वाली टैक्सी (First flying taxi) तैयार की है. इसका मॉडल भारत ड्रोन महोत्सव में पेश किया गया. श्रेया(SHREYA RASTOGI) का कहना है कि वे एक ऐसे छोटे मॉडल पर काम कर रही हैं, जिसे उड़ाना बेहद आसान होगा. इसे घर की छत से उड़ाकर लैंड किया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की श्रेया रस्तोगी (SHREYA RASTOGI)’भारत ड्रोन महोत्सव’ में देश की पहली उड़ने वाली टैक्सी (First flying taxi) e200 विकसित करने वाली टीम का हिस्सा बनीं हैं. श्रेया ने 2018 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की और फिर एक नई स्पेससूट सामग्री विकसित करने के लिए नासा के साथ काम किया. उनकी ई-प्लेन कंपनी ने दिल्ली में चल रहे भारत ड्रोन महोत्सव में अपना मॉडल पेश किया. ePlane कंपनी ने भारत ड्रोन महोत्सव में टू-सीटर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) का एक मॉडल प्रेजेंट किया है. इसकी मदद से भारत में जल्द लोग फ्लाइंग टैक्सी से उड़ान भर सकेंगे.



pk-logo
PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day