December 18, 2024
e0a4ace0a4bee0a495e0a580-e0a4b9e0a588-e0a495e0a4bfe0a4b8e0a4bee0a4a8-e0a486e0a482e0a4a6e0a58be0a4b2e0a4a8-e0a495e0a58b-e0a496e0a4a4

केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनों की तरफ से गुरुवार को किसान आंदोलन खत्म कर दिया गया. पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने का औपचारिक ऐलान बाकी है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह अंतिम फैसला लिया गया है. किसान शनिवार को घर वापसी करेंगे|

दिल्ली की सीमा पर चल रहा किसान आंदोलन मोदी सरकार के गले की फांस बन गया था. गुरु नानक जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून की वापसी का ऐलान किया था और शीतकालीन सत्र में उसे अमलीजामा भी पहना दिया गया था. लेकिन, किसान संगठन एमएसपी की गारंटी सहित तमाम किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर अड़े थे. मोदी सरकार ने किसानों की लगभग सभी मांगे मान ली है, जिसकी कृषि सचिव के हस्ताक्षर से चिट्ठी जारी कर दी गई है. 378 दिनों से चल रहा किसानों का यह आंदोलन अब खत्म हो गया l



Viju cropped
Vijay Laxmi Rai

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day