January 20, 2025
mosquito

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में ही 21 मरीज शहर में मिले हैं। पहले से 50 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इसको लेकर अब शासन अलर्ट मोड पर है। 

राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। रविवार को 21 नए मामले सामने आए। 24 घंटे में पाए गए मरीजों की जनवरी से लेकर अब तक की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जनवरी से अगस्त तक 103 मामले ही डेंगू के पाए गए थे। सितंबर के 22 दिनों में ही 181 मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं, 50 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के रिकाॅर्ड के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक जिले में डेंगू के कुल 284 मामले रिपोर्ट हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 21 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक रहा है। इससे विभाग में खलबली मची है। इसमें सभी मामले शहरी क्षेत्र के हैं। बारिश बाद से डेंगू केस बढ़ना शुरू हुए है। अफसरों का कहना है एक हफ्ते पहले तक कम मामले सामने आ रहे थे मगर अब मरीजों की तादाद बढ़ी है। अधिकांश नए मामले आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर एक्सटेंशन, गोसाईंगंज, मॉल और चिनहट क्षेत्रों के हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पॉजिटिव आए चार मरीजों की प्लेटलेट कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य मरीज घर पर हैं। जुलाई माह में डेंगू के 16 मरीज थे। जबकि अगस्त माह 46 व सितंबर माह में सबसे अधिक 181 मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा डेंगू को लेकर अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि भर्ती होने वालों की संख्या कम है।



पिछले 24 घंटे में डेंगू के 21 मामले सामने आए हैं। अफसरों का कहना है जिन भी इलाके से मरीज मिल रहे हैं। वहां पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं सरकारी व निजी अस्पतालों में करीब डेंगू के 50 मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की जान नहीं गई।

डेंगू से बचने के उपाय
1. घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
2. कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
3. पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
4. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।

डेंगू होने पर क्या करें
– डेंगू होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड्स लें।
– हल्का और सादा खाना खाएं।
– बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाएं न लें।

pk-logo
PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day