
उत्तर प्रदेश सरकार ने लिव.52 और सिस्टोन सिरप पर लगा बैन वापस ले लिया है. बीते दिनों क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारियों ने 32 आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर बैन लगा दिया था. इसमें Liv.52 और सिस्टोन सिरप भी शामिल था. लेकिन अब बैन हटने के बाद मेडिकल स्टोर्स को इन दोनों प्रोडक्ट के स्टॉक करने और बेचने की परमिशन है.