अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे है तो यकीन मानिये यह पोस्ट आपके लिए ही है| क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन सबसे सफल बिज़नेस Business Ideas की List देने वाला हूँ जो मार्केट मे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है और जिन्हें आप low Investment के साथ शुरू कर सकते है|
हो सकता है की ये बिज़नेस आइडियास बहुत ही बड़े और आपकी पहुँच से बाहर लगे पर याद रखे की हर बड़ी की शुरुवात एक छोटीसी चीज से होती है| इसका सबसे बड़ा Example है धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी Entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी – फिर देखते ही देखते उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किये|
अच्छी बात यह है जिन भी बिज़नेस की जानकारी मे आपको नीचे देने वाला हूँ उसको हर किसी भी उम्र का व्यक्ति, किसी भी स्थान ओर कम लागत के साथ कर सकता है| इससे फरक नहीं पड़ता की आप एक Student है या एक Housewives या गाँव मे रहने वाले व्यक्ति है|
1 Start Your Blog (ब्लॉगिंग)
Capital Required – ₹2,000 to ₹5,000
Blogging Margin – 60% to 70%
Earning Start – In 3 to 6 Months
अगर आपके पास किसी फिल्ड में अच्छा नॉलेज है और आपको लगता है की लोगो को इसकी जरुरत है तो आप उस Topic पर अपना ब्लॉग शुरु कर सकते है| आप केवल 2 से 5 हजार में ही अपनी वेबसाइट बना सकते है और थोड़े टाइम में ही आसानी से $ 1,000 डॉलर की कमाई शुरू कर सकते है|
एक Blogger होने के नाते मुझे इसके बारे में पत्ता है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो केवल 1 साल पहले शुरू हुई थी और उनकी कमाई लाखो में पहुँच चुकी है| हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है|
सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा| आप Google पर सर्च करके काफी अच्छे टॉपिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप अपनी पसंद के अनुसार भी Niche सेलेक्ट कर सकते है|
बेहतर रहेगा की उन्ही टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करे जिस पर काम ट्राफिक से भी ज्यादा कमाई की जा सकती हो| इसके लिए आपको Keyword Research, Niche Selection और ब्लॉग को रन कैसे करते इसे सीखना पड़ेगा|
2 Solar Business (सोलर बिज़नेस)
Capital Required – ₹1,000
Income – ₹30,000 to 1 Lakh
Earning Start – In 1 to 3 Months
पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है| ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|
आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है| Loom solar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप –
- Dealer
- Distributor और
- Solar Installer बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप Loomsolar.com पर Visit करके Register कर सकते है| इसके साथ ही आप कई अन्य Solar Franchise Model को भी इस्तेमाल कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते है|
3 GST Suvidha Kendra
यदि आपको Accounting और GST का Knowledge है, तो आप GST Suvidha Kendra (GSK) खोलकर एक नया बिजनस शुरू कर सकते है| आप इसे एक Franchise Business की तरह ले सकते है, और इस बिजनस मे 20000 से लेकर लाखों रुपये प्रति महीने कमा सकते है| जैसे-जैसे आपके Client बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपका Profit बढ़ता जाएगा और आपका Network भी Strong होता जाएगा|
जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत जीएसटी से संबंधीत सभी प्रकार की Services दी जाती है| जीएसटी सुविधा केंद्र की Franchise शुरू करने के लिए आप अनेक Goods and Service Tax Network (GSTN) द्वारा आधिकृत GSP License प्राप्त कंपनियों से संपर्क कर सकते है| जिन कंपनियों के पास GSP का License है केवल वही कंपनियां ही जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैन्चाइज़ दे सकती है|
यदि Eligibility की बात करे तो आप के पास Graduation की Degree होनी चाहिए और कम से कम 100 से 150 वर्ग फिट की जगह होनी चाहिए|
4 Paytm Agent (पेटीएम एजेंट बने)
आप Paytm Agent बनकर भी पैसे कमा सकते है|
इसके लिए निम्न योग्यता जरुरी है –
उम्र 18 से अधिक होनी चाहिये|
एक स्मार्टफोन होना जरुरी है|
साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिये|
अप्लाई कैसे करे?
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Paytm पोर्टल पर जाए|
- अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे|
- फिर Rs. 1000 की फ़ीस का भुगतान करे|
- और आखिर में डॉक्यूमेंट जमा करवा दे|
इस तरह से आप Paytm Agent बनकर भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है|
5 Dry Vegetable Shop (सूखी सब्जी की दुकान)
आजकल सूखी सब्जी की Market में Demand बढ़ रही है, सूखी सब्जी का Business आप बहुत ही कम लागत में कर सकते है|
Market में सूखी सब्जी बहुत ही महंगी मिलती है, ऐसे में यदि आप Dry Vegetable का Business करते है तो यह बहुत ही Profitable है|
Dry Vegetable में आप कैर, सांगरी आदि बेच सकते है| इस Business में Dry Vegetable यदि आप अपने Yard या खेत में Grow करके बेचते है, तो आप इसे अधिक सस्ते एवं अच्छी पैकिंग से बेचकर अधिक लाभ कमा सकते है|