चीन (China) और अमेरिका (America) के बीच कई मुद्दों को लेकर लंबे समय से असहमति और टकराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) की चीन की दो दिवसीय यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है.
ब्लिंकन(Antony Blinken) की यात्रा का सोमवार दूसरा और अंतिम दिन है जोकि कूटनीतिक नीतियों पर वार्ता आदि के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. दोनों देशों के अलग-अलग समकक्षों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच जिन मुद्दों को लेकर विवाद है उनके समाधान की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं ।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) चीन दौरे पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता है।
अमेरिका का यह बयान ऐसे समय आया है, जब चीन यूक्रेन पर युद्ध को लेकर लगातार रूस का समर्थन करता आया है। बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता आया है, जबकि ताइवान खुद को स्वतंत्र राष्ट्र मानता है।