केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनों की तरफ से गुरुवार को किसान आंदोलन खत्म कर दिया गया. पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने का औपचारिक ऐलान बाकी है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह अंतिम फैसला लिया गया है. किसान शनिवार को घर वापसी करेंगे|
दिल्ली की सीमा पर चल रहा किसान आंदोलन मोदी सरकार के गले की फांस बन गया था. गुरु नानक जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून की वापसी का ऐलान किया था और शीतकालीन सत्र में उसे अमलीजामा भी पहना दिया गया था. लेकिन, किसान संगठन एमएसपी की गारंटी सहित तमाम किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर अड़े थे. मोदी सरकार ने किसानों की लगभग सभी मांगे मान ली है, जिसकी कृषि सचिव के हस्ताक्षर से चिट्ठी जारी कर दी गई है. 378 दिनों से चल रहा किसानों का यह आंदोलन अब खत्म हो गया l