December 21, 2024
selective focus photography of person holding turned on smartphone

Photo by Lisa Fotios on <a href="https://www.pexels.com/photo/selective-focus-photography-of-person-holding-turned-on-smartphone-1092644/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

Smartphone Tips and Tricks:

आज हम सभी के पास स्मार्टफोन है। ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, किसी सरकारी समस्या का समाधान करना हो, एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट तक ये सभी काम हम मोबाइल फोन की मदद से आसानी से कर ले रहे हैं। स्मार्टफोन को हम सभी लोग पसंद करते हैं। वहीं इसका उपयोग करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपका फोन जल्दी खराब हो सकता है।



ऐसे में आपके स्मार्टफोन की लाइफ स्पैन काफी कम हो जाती है। इसके अलावा उसमें कई तरह की दिक्कतें आती हैं या कई फंक्शन्स काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जिनको भूलकर भी स्मार्टफोन उपयोग करते समय आपको नहीं करना चाहिए।

आइए जानते हैं इसके बारे में –

फास्ट चार्जर का न करें ये उपयोग

अगर आप अपने स्मार्टफोन को उसके ओरिजिनल चार्जर से चार्ज नहीं करते। इसके अलावा अगर आपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए किसी फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं। आपको ये गलती कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपका फोन जल्द खराब हो सकता है। अपने स्मार्टफोन को हमेशा उसके ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें।

सेफ्टी का रखें ख्याल

अक्सर कई मर्तबा हमारा फोन गलती से नीचे गिर जाता है। ऐसे में आपको अपने फोन पर टेम्पर्ड और कवर जरूर लगाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन सेफ रहता है। इस कारण भविष्य में जब कभी आपका फोन गलती से नीचे गिरता है। उस दौरान उसके टूटने या फूटने की संभावना काफी कम हो जाती है।

स्टोरेज

अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को पूरी तरह फुल करके रखते हैं। ऐसा करने पर इसका बुरा असर आपके मोबाइल फोन की हेल्थ पर पड़ता है। इसके अलावा फोन का ज्यादा स्टोरेज उपयोग करने पर फोन जल्दी हैंग करने लगता है। इस कारण आपको फोन मेमोरी को थोड़ा खाली करके जरूर रखना चाहिए।

ओवर चार्ज

कई यूजर्स रात को सोते समय अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाकर सो जाते हैं। आपको ये गलती कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर फोन की चार्जिंग कैपेसिटी खराब हो सकती है। इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में भी कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में अपने स्मार्टफोन को कभी भी ओवर चार्ज न करें।

pk-logo
PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day