चीन में बच्चे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चला सकेंगे. 16 से 18 साल के किशोर दिन में केवल दो घंटा ही इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.
8 से 15 साल के बच्चों के लिए यह सीमा दिन में एक घंटा और 8 साल से कम के बच्चों के लिए केवल 40 मिनट होगी.
चीन के राष्ट्रीय इंटरनेट नियंत्रक “साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना” (सीएसी) ने बच्चों के स्मार्टफोन पर बिताए जा रहे वक्त को सीमित करने के लिए नए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया है.
नई पाबंदियां इंटरनेट की लत को घटाने की दिशा में सरकार की कोशिशों का हिस्सा हैं. इसी क्रम में 2019 में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग का समय सीमित किया था. बच्चों के लिए दिनभर में 90 मिनट की सीमा तय की गई.
2021 में इसे और सख्त बनाते हुए पाबंदी लगाई गई कि बच्चे केवल हफ्ते के आखिरी तीन दिन और सार्वजनिक छुट्टियों पर ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे, वो भी दिनभर में केवल एक घंटा.