December 2, 2024
green indoor potted plant lot

Photo by Min An on <a href="https://www.pexels.com/photo/green-indoor-potted-plant-lot-793012/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

green indoor potted plant lot
Photo by Min An on Pexels.com

जब भी हम अपने या अपने माता पिता के बचपन की बचपन की बात करते है तो अधिकतर ये सुनने को मिलता है की हमारा बहुत बड़ा घर हुआ करता है बड़ा आँगन, बड़े बगीचे, और बहुत बड़ा परिवार | समय बीतता गया जॉइंट फॅमिली(Joint Family) कब नुक्लिएर फॅमिली( Nuclear Family ) में बदल गयी, कब बड़े मकान फ्लैट्स(Flats ) में और बड़े बगीचे,घर के बालकनी में रखे चंद पौधों में, पता ही नहीं लगा और अब ये आम बात है |

हममे से कई लोग उस छोटी सी बालकनी में चंद पौधो के पास बैठकर सुकून तलाश करने की कोशिश करते हैं , शाम और सुबह की चाय की चुस्कीया और छोटी सी फॅमिली की वो बातें सब चीज़ो की गवाह है ये पौधे |



लेकिन हम सब कही न कही इस चीज़ को लेकर अक्सर चिंतित रहते है की कैसे फ्लैट्स में भी अपने बालकनी गार्डन को हेल्दी और हैप्पी रखे, क्यूंकि ज़्यादातर फ्लैट्स में धूप और रौशनी की समस्या का भी सामना हम सब को करना पड़ता है| ऐसे मे हम अपनी छोटी सी ही बालकनी पर एक छोटा बगीचा बनाते हैं लेकिन पौधे चाहे इंडोर हो या आउटडोर, थोड़ी सनलाइट तो सबको चाहिए ही होती है|

तो क्यों न हम सब इन पौधों को हेल्दी रखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे और अपनी बगिया को रखे सही सलामत !

पर्याप्त मात्रा में सनलाइट

faceless woman picking bellis perennis flowers on meadow
Photo by mitbg000 on Pexels.com

सबसे पहले हमे सुनिश्चित करना चाहिए की कौन से पौधे को कितनी धूप चाहिए| ऐसे मे कोशिश कीजिये कि जिन पौधों को सूर्य के प्रकाश की ज़्यादा ज़रुरत है, उन्हें कहीं ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए जहां प्रति दिन 4-6 घंटे सनलाइट मिलती हो। जिन पौधों को थोड़ा कम सनलाइट की आवश्यकता होती है उन्हें ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए जहां प्रतिदिन 2-3 घंटे सनलाइट मिलता हो, और जिन पौधों को छाया की आवश्यकता होती है, उन्हें कहीं ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए, जहां प्रति दिन 1 घंटे की सीधी धूप पड़ती हो।

नियमित रूप से अपने पौधों को पानी दें

woman in white and pink floral dress holding white ceramic mug
Photo by ROCKETMANN TEAM on Pexels.com

इंडोर प्लांट्स के लिए पानी का उचित संतुलन प्राप्त करना मुश्किल होता है | बहुत ज़्यादा पानी डालने की वजह से गमलो में से पानी नहीं निकल पाता और इस वजह से पौधों की जड़ें सड़ने लग जाती है। हर पौधा अपने आप में अनोखा होता है तो हमें पौधा लेते समय ये समझना है की किस पौधे को कितने पानी की आवश्यकता है | क्योंकि कुछ पौधे हर समय पानी मे रहना पसंद होता हैं जबकि कई ऐसे पौधे हैं जिनको केवल कुछ हफ्तों में एक बार पानी देने की आवश्यकता होती है| हालांकि,सप्ताह में 2-3 बार पानी देने पर अधिकांश पौधे पनप जाते है।

कैसे दें पौधों को पर्याप्त पानी

a person holding a watering can
Photo by Kampus Production on Pexels.com

एक स्प्रे बोतल या छोटे वाटरिंग कैन का उपयोग करें और हर बार पर्याप्त पानी डालें ताकि मिट्टी नम रहे। जब गमला गीला रहता है तो दो दिन के लिए पानी देना बंद कर दें। अपने पौधों के लिए हमेशा नार्मल पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि ठंडा पानी जड़ों को झटका दे सकता है और पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है। महीने में लगभग एक बार अपने पौधों को भरपूर पानी दें। उन्हें सिंक में रखें और साफ़ पानी दें।

कितनी बार दें अपने पौधों को खाद

anonymous farmer planting seedlings into soil
Photo by Greta Hoffman on Pexels.com

खाद मिट्टी में मिलाने वाला पदार्थ होते है जो पौधों के पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है। प्रत्येक 2-3 सप्ताह में इनडोर पौधों को खाद देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मिट्टी में प्राकृतिक रूप से कोई कार्बनिक पदार्थ नहीं है, जैसे कि बाहर मिट्टी में होगा। एक्सपर्ट से पूछ कर नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की मात्रा पौधो में डाले । क्योंकि हर प्रकार के पौधे को इन तीन खनिजों की अलग-अलग मात्रा की आवश्यकता होती है|

पौधों को कैसे रखे साफ

succulents, hands, pot-2347550.jpg

इनडोर पौधे पर समय के साथ धूल की एक पतली परत लिपट जाती है , यह धूल पौधों की प्राकृतिक सुंदरता को छीन लेती है, और यह पत्तियों पर पोर्स को बंद कर उनके विकास को भी कठिन बना देती है।इसलिए धूल को साफ करना महत्वपूर्ण है, आप पौधों को कपड़े से पोंछ सकते है , या बहते पानी के नीचे सिंक में धो सकते है | बाजार में भी कई प्लांट क्लीनिंग स्प्रे के ब्रांड हैं जिनका उपयोग आप अपने पौधों से धूल को स्प्रे करने के लिए कर सकते हैं।

इंडोर पौधों को तेज और गर्म हवा से रखें दूर

sunflower, flower, plant-1127174.jpg

घरों के अंदर नमी का स्तर घरों के बाहर नमी के स्तर से कम होता है। जिसके कारण पौधों में नमी की कमी हो जाती है नतीजा घरेलू पौधों का सूखना आम बात है। हालांकि नियमित रूप से पानी देने से इसे रोकने में मदद मिल सकती है, लेकिन इससे बड़ी समस्या यह है कि आपके इनडोर पौधों को हवा के झरोखों के पास रखा जाता है। चाहे हीटर काम कर रहा हो या एयर कंडीशनर, निरंतर हवा का प्रवाह पौधों की पत्तियों को सुखा देता है और उनके मरने का कारण बनता है |इस समस्या को हल करने के लिए, उन्हें कमरे के किसी भी झरोखे से दूर ले जाएँ। आप हवा में नमी जोड़ने के लिए ह्यूमिडिफायर भी शामिल कर सकते हैं|

इन छोटी छोटी कुछ चीज़ो का ध्यान रख के हम अपने बगिया और पौधो की स्वस्थ रख सकते है |

pk-logo
PK_Newsdesk

What does 7 Days of Valentine means? LIFE CHANGING SPORTS QUOTES 4 Guinness World Records BTS broke in 2022 Sustainability Tips for Living Green Daily Quote of the day