Hiraben Modi passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हुआ. पीएम मोदी 18 जून को मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे थे और मां का चरण धोकर उन्होंने आशीर्वाद लिया था.
अपनी मां के देहांत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.” पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और मां के शव को लेकर उनकी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर उनको याद किया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी की मां की मृ्त्यु पर दुख जताया और लिखा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्रीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है. हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया और लिखा कि एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें उनके और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया और लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. श्री मोदी ने मातृ देवोभव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता. दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.