लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन से उपलब्ध कराये गए 1000 राशन सामग्री किट का वितरण गोरखपुर में छय रोग से ग्रसित मरीजों के परिजनों को किया गया I
अक्षयपात्र फाउंडेशन ने विनम्र भाव से वर्ष 2000 में 1500 बच्चों के साथ बंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत बच्चों को भोजन उपलब्ध करना आरम्भ किया था, आज संस्था लगभग 19 लाख बच्चों को 13 राज्यों में 61 स्थानों पर उक्त योजनान्तर्गत मध्यान्ह भोजन से लाभान्वित कर रही है I
वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता से जनपद गोरखपुर के 130 विद्यालयों में पंजीकृत 21 हजार बच्चों को गर्मागरम पका पकाया भोजन राजेंद्रनगर में स्थित अस्थायी केन्द्रीयकृत रसोई घर से परोसा जा रहा है तथा इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की राशन सामग्री किट का वितरण ज़रूरतमंद लोगों को किया जा रहा है ताकि किसी भी व्यक्ति को भोजन का संकट न हो तथा भरपूर पौष्टिक आहार मिल सके I
संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला समन्वयक (एम डी एम) दीपक पटेल का पूर्ण योगदान रहता है I